गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 नवंबर 2023, शनिवार : जन आस्था के महापर्व छठ को लेकर माहौल भक्तिमय हो चला है। ऐसे में शुक्रवार सुबह गिद्धौर के पतसंडा पंचायत वार्ड 3 में 151 छ्ठ व्रतियों के बीच सूप, डालिया,नारियल समेत अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे वार्ड सचिव विनोद यादव एवं समांजसेवी दिलखुश कुमार उर्फ टीटी यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि, सूर्योपासना का यह महापर्व मानव जीवन में सकारात्मक रूप से आंतरिक ऊर्जा का संचार करता है। ऐसे में अस्थापूर्वक छठ व्रतियों की सेवा व पूजन सामग्री के वितरण से आत्मिक सुख की अनुभूति होती है।
उन्होंने समाज के हर सक्षम व्यक्ति से छठ व्रतियों के हर संभव सहयोग की अपील की है। इधर, पूजन सामग्री पाने वाले छठ व्रतियों के चेहरे खिले दिखे। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी इस प्रयास को सराहा है।