गिद्धौर : कोल्हुआ स्थित प्राचीन घनश्याम स्थान में सावन सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कोल्हुआ/गिद्धौर (Kolhua/Gidhaur), 21 जुलाई 2023

* रिपोर्ट : डब्लू पंडित 
गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के ऐतिहासिक बाबा घनश्याम स्थान में सावन की दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। वैसे सप्ताह के हर सोमवार को बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है लेकिन सावन के दूसरी सोमवारी होने की वजह से श्रद्धालुओं गजब का उत्साह देखा गया।
श्रद्धालु नारियल, फूल, बेलपत्र, अगरबत्ती, दूध, जनेऊ, रोली, मोली चढ़ा कर अपने और अपने परिवार कुशल के लिए कामना करते देखे गए। बरनार नदी के तट पर प्राकृतिक छटाओं के बीच में बसे बाबा घनश्याम की महिमा इतनी अपरंपार है कि श्रद्धालु दूर-दूर से निजी वाहन, टेंपू, और पैदल आते देखे गए ।
बताया जाता है जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा घनश्याम की पूजा अर्चना करते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। आज पूरा दिन श्रद्धालुओं के आवागमन से माहौल भक्तिमय बना रहा ।

Promo

Header Ads