ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : एनएच पर हुए सड़क दुर्घटना में धोबघट का युवक घायल, जमुई रेफर

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 मई 2023
✓ रिपोर्ट : विक्की कुमार 

गुरुवार की रात लगभग 8 बजे गिद्धौर–जमुई एनएच पर हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत धोबघट निवासी सुरेश साव के पुत्र रोहित कुमार साव के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक जमुई से एनएच के रास्ते अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान गिद्धौर में राजश्री इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के पास बाइक अनियंत्रित होने से सड़क दुर्घटना में घायल हो गया।

घटना के बाद आनन–फानन में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक रोहित कुमार को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर ने प्राथमिक उपचार किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को जमुई रेफर कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ