जमुई : बिहार दिवस को यादगार बनाने के लिए आयोजन समिति गठित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 18 March 2023

जमुई : बिहार दिवस को यादगार बनाने के लिए आयोजन समिति गठित

जमुई (Jamui), 18 मार्च : सरकार की रूपरेखा के मुताबिक बिहार दिवस (Bihar Diwas) पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन किए जाने के लिए जिलाधीश अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक आयोजन समिति का गठन किया गया है।

डीएम ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि डीडीसी शशि शेखर चौधरी , नजारत उप समाहर्त्ता स्वतंत्र कुमार सुमन , सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी भारती राज , डीईओ कपिलदेव तिवारी , डीपीओ सीमा कुमारी और पत्रकार डॉ. निरंजन कुमार को आयोजन समिति का सदस्य नामित किया गया है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सह डीएम श्री सिंह ने कहा कि सभी सदस्यों को अलग - अलग दायित्व दिया गया है। उन्होंने तय समय सीमा के पूर्व देय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया।

उधर सभी नामित सदस्य बिहार दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं।

Post Top Ad