Breaking News

6/recent/ticker-posts

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को दिया सीएम के नाम मांग पत्र

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 13 मार्च
✓ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह 
 बिहार (Bihar) राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जवाहर प्रसाद यादव की अध्यक्षता मे जमुई (Jamui) कचहरी चौक पर नियोजित शिक्षकों के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर शनिवार को जमूई कचहरी चौक पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री (CM) के नाम मांग पत्र संघ के पांच सदस्यों ने जिलाधिकारी जमुई (DM Jamui) को ज्ञापन सौपा।

धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जवाहर प्रसाद यादव ने कहा बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। नियोजित शिक्षक के ज्वलंत समस्याओं को अधिकारियों के संज्ञान में दिये जाने के बाद भी उसे दूर नहीं किया जा रहा है। जिसे संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।  
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन, पुरानी पेन्शन योजना सहित अन्य समस्याओं को दूर नहीं किया जाएगा तब तक संघ के द्वारा संघर्ष जारी रहेगा। 15 मार्च को बजट सत्र के दौरान पटना (Patna) विधानसभा का घेराव हेतु बड़ी संख्या मे पटना चलने का आह्वान किया गया।
मंच संचालन जिला सचिव मनोज कुमार ने किया। धरना प्रदर्शन में जमकर सरकार के नीतियों के खिलाफ नारेबाजी किया गया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, जिला सचिव शशि यादव, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, राजकुमार यादव, विमलेश कुमार विभु, त्रिपुरारी यादव, भोलानाथ यादव, रामविलास यादव, शंभु यादव के अलावे बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ