जमुई : बिजली विभाग ने विभिन्न गांवों में 20 लोगों को ऊर्जा चोरी करते रंगे हाथ दबोचा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 26 मार्च 2023

जमुई : बिजली विभाग ने विभिन्न गांवों में 20 लोगों को ऊर्जा चोरी करते रंगे हाथ दबोचा

  जमुई (Jamui), 25 मार्च : बिजली विभाग (Electricity Department) विद्युत ऊर्जा चोरी को रोकने के लिए सघन अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनो विद्युत आपूर्ति प्रशाखा एवं विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जमुई तथा झाझा (Jhajha) अंतर्गत विभिन्न गांवों में मुहिम चलाकर कुल 20 लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा। सम्बंधित दल ने सभी दोषियों के खिलाफ अंकित पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। सभी नागरिक नियमानुसार बिजली का उपभोग करने के लिए संकल्पित हैं। 


कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनो विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत बिशनपुर गांव में राजेंद्र यादव , जगदेव यादव , अर्जुन यादव , हिरामन यादव , रामदेव चौधरी और इसी प्रशाखा अंतर्गत थम्मन गांव निवासी मुकेश यादव , प्रेम यादव , परमेश्वर यादव , नागो यादव , बिजली यादव , गुरसाही यादव , कामेश्वर यादव तथा दिलीप यादव को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। विभाग ने इन लोगों पर क्रमशः 17473 , 22279 , 12109 , 24115 , 8448 , 7170 , 8269 , 11291 , 16734 , 16734 , 16734 , 16734 और 26734 रुपया जुर्माना लगाया। साथ ही सम्बंधित थाने में कानूनी कार्यवाही के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

  

उन्होंने आगे कहा कि इसी मुहिम के तहत जमुई विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की टीम ने खैरा थाना अंतर्गत लालपुर गांव में धावा बोला और यहां बब्लू सिंह , नवल सिंह , कौशल सिंह , मुन्ना यादव , आरती देवी और श्री यादव को ऊर्जा चोरी करते दबोचा। श्री कुमार ने इन सबों पर क्रमशः 117496 , 39171 , 78330 , 78330 , 7298 और 13734 रुपया जुर्माना लगाने के साथ नामित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की जानकारी दी।

    

कार्यपालक अभियंता ने झाझा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल की चर्चा करते हुए कहा कि यहां भी पदधारकों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर गम्हरिया गांव निवासी चतुरानंद यादव को विद्युत चोरी करते पकड़ा। विभाग ने विधि अंतर्गत इन पर 47159 रुपया जुर्माना लगाया है। साथ ही श्री यादव पर भी सम्बंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

            

कार्यपालक अभियंता ने कड़क अंदाज में कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग कटिबद्ध है। उन्होंने विद्युत ऊर्जा चोरों को बेनकाब कर उन पर कानून सम्मत कार्रवाई किए जाने को अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि इस मामले में वे " जीरो टॉलरेंस " की नीति पर कायम हैं। पहली बार प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना वसूला जाएगा। अगर वही व्यक्ति दूसरी बार ऊर्जा चोरी करते पकड़े गए तो उन्हें विधि सम्मत तरीके से विभाग सीधे जेल भेजेगी और जुर्माना भी वसूलेगी।


 श्री कुमार ने जमुई जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वैध कनेक्शन लेकर विद्युत उर्जा का उपभोग करें और स्वयं के साथ राज्य को गौरवांवित होने का अवसर दें। उन्होंने विद्युत चोरी के खात्मे तक अभियान के जारी रहने का ऐलान किया।

Post Top Ad -