जमुई : जिला स्थापना दिवस की तैयारी के लिए अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों की हुई बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

जमुई : जिला स्थापना दिवस की तैयारी के लिए अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों की हुई बैठक

जमुई (Jamui), 15 फरवरी : जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह (DM Avaneesh Kumar Singh) की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई , जिसमें अगामी 21 फरवरी को जिला स्थापना दिवस एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह को भव्यता के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया। 
   
डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 21 फरवरी को जिला स्थापना दिवस तथा स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह को भव्यातिभव्य तरीके से मनाया जाना है। कार्यक्रम की शुरुआत स्टेडियम स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण से होगा तदुपरांत मंच से उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का बखान किया जाएगा।
स्टेडियम के मैदान में विभिन्न विभाग स्टॉल लगाकर जिला में जारी विकास को परिभाषित करेंगे। डीएम ने कई विभागों को स्टॉल लगाए जाने का निर्देश दिया। संध्या में स्कूली बच्चे शिल्पा विवाह भवन में रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे और जिला स्थापना दिवस सह श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह को यादगार बनाएंगे।
समाहर्त्ता ने पदाधिकारियों एवं सम्बंधित जनों की कमिटी बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि 21 फरवरी के पूर्व सभी तरह की तैयारी पूरा कर लिया जाए ताकि किसी तरह की त्रुटि परिलक्षित न हो। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल अर्थात स्टेडियम की साफ - सफाई का जिम्मा नगर परिषद को दिया जबकि पेयजल समेत अन्य वांछित सुविधा मुहैया कराए जाने के लिए पीएचईडी को निदेशित किया। उन्होंने एक दिनी कार्यक्रम को उत्साह और उमंग के वातावरण में मनाए जाने की अपील की।
उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी , अपर समाहर्त्ता सत्येंद्र कुमार मिश्र , जिला भूअर्जन पदाधिकारी कुमार अनुज , नजारत उप समाहर्ता स्वतंत्र कुमार सुमन , वरीय उप समाहर्त्ता रवि प्रकाश गौतम , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी , जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी , थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी , जिला समन्वयक नीरज कुमार , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मासूम रजा , प्रो. रामजीवन साहू , अशोक कुमार सिन्हा , ललित कला अकादमी की निदेशिका आभा कुमारी , जिला उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार समेत कई पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया और समारोह को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

Post Top Ad -