मृतक के परिजनों से मुलाकात कर समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने किया सहयोग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

मृतक के परिजनों से मुलाकात कर समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने किया सहयोग



झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 7 फरवरी : मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने के लिए परदेस में रह रहे झाझा क्षेत्र खुरीपरास गांव निवासी 40 वर्षीय मजदूर नरेश मांझी का विगत कुछ दिन पूर्व तबियत बिगड़ जाने से निधन हो गया। मृतक अपने घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था।


उनके असामयिक निधन से पूरा घर बिखर चुका है। दो पुत्री के अलावे पत्नी और मां भी अब बेसहारा हो गई हैं। ऐसे में जानेमाने समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर इस बेहद पीड़ादायक घटना पर अपना गहरा शौक व्यक्त करते हुए आर्थिक सहयोग का हाथ बढ़ाया।


वहीं स्थानीय मुखिया विकास सिंह द्वारा भी पीड़ित परिवारों को तत्काल अपने निजी मद से आर्थिक सहयोग दिया गया।



गौरव सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार जबतक पलायन नहीं रोकती है, तब तक ऐसी घटनाएं घटित होते रहेगी। मुख्यमंत्री नितीश कुमार राज्य में रोजगार मुहैया कराने में बिल्कुल विफल साबित हो रहे हैं। स्थानीय विधायक से लेकर सांसद तक भी ऐसे मामलों पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि सच्चाई यह है कि प्रत्येक दिन परदेसों में बिहारी मजदूरों कि मौत हो रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

Post Top Ad -