जमुई : चोरी की बढ़ती घटनाओं से दहशतजदा हैं लोग, लगातार हो रही छिनतई व चोरी की घटनाएं - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 20 February 2023

जमुई : चोरी की बढ़ती घटनाओं से दहशतजदा हैं लोग, लगातार हो रही छिनतई व चोरी की घटनाएं



अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 20 फरवरी

✓ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह

अलीगंज व सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र मे लगातार इन दिनो चोरी व छिनतई की घटना मे बढोतरी होते जा रही है।जिससे प्रखंड वासियो मे भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। इन दिनो चोर गिरोह सिकंदरा व चंद्रदीप थाना क्षेत्र मे काफी सक्रिय हो चूकी है।जिससे लोग भयभीत व दहशतजदा है।


- फरवरी महीने मे आधा दर्जन छिनतई व चोरी की अपराधी दे चुका अंजाम -

बता दे कि 5 फरवरी को अलीगंज बाजार स्थित मुन्ना किराना दुकान काउन्टर पर काले बैग मे रखा 36 हजार पांच सौ रूपये की चोरी कर लिया गया। वही बीते 3 फरवरी को एसबीआई बैक से निकाल कर घर मानपुर जा रही कपुरवा देवी से 57 हजार की झपटटा मारकर छिनतई कर लिया गया। 


वही 7 फरवरी को लक्षमीपुर गांव से वसुली कर लौट रहे बंधन बैक कर्मी राहुल कुमार से 15 हजार नगद व मोबाइल की नकाबपोश तीन अपराधियो ने हथियार के बल लूट लिया। वही बीते 14 फरवरी को बैक से पेंशन की राशि 40 हजार रूपया निकाल कर ऑटो से अपने घर कैयार जा रहे सेवानिवृत्त शिक्षक बबन कुमार सिंह सिंह धनामा छिलका के समीप छिनतई कर लिया गया। 


वही  19 फरवरी को सोनखार रोड स्थित महारानी ज्वेलर्स दुकान की शटर तोड़कर लाखो की चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली।वही सिकंदरा थाना क्षेत्र मे भी शनिवार की देर धरसंडा गांव स्थित चिमनी के समीप किराना दुकान की दीवार तोड़कर कर चोरी कर लिया गया।


 वही लखीसराय रोड स्थित सीएसपी केन्द्र से भी छिनतई कर ली। वही सिकंदरा व चंद्रदीप थाना क्षेत्र मे लगातार चोरी व छिनतई की घटना होने से लोगो मे भय व दहशत का महौल बना हुआ है।

Post Top Ad