गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 4 फरवरी : गिद्धौर–झाझा मुख्य राजमार्ग पर भंवरवा पुल के निकट इंटर की परीक्षा दिलाकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक व एक छात्रा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. बिपुल कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। घटना बीते गुरुवार की देर शाम की है।