ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : गांधी आश्रम में भजन सम्राट बनारसी राम के राम विवाह कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 14 फरवरी
✓ रिपोर्ट : डब्लू पंडित
गिद्धौर प्रखंड के गंगरा पंचायत के गांधी आश्रम के निकट श्री श्री 108 श्री अखंड रामधनी महायज्ञ का समापन 11 फरवरी को किया गया। 11 फ़रवरी के ही संध्या भजन सम्राट बनारसी राम के द्वारा दो दिवसीय राम विवाह का कार्यक्रम किया गया।
एक ओर जहां राम और सीता के विवाह की मार्मिक झांकी को देखकर श्रद्धालु गदगद हो गए।
वहीं दूसरी ओर भजन सम्राट बनारसी राम के एक से बढ़कर एक भजनों से एवं पारंपरिक विवाह गीतों से सभी श्रद्धालुओं का दिल जीत लिए।
कार्यक्रम के दोनों दिन श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी और भजन सम्राट बनारसी राम के कार्यक्रमों को देखकर लोगों में उत्साह देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ