जमुई : इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेटियों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि, डीएम ने दी जानकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

जमुई : इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेटियों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि, डीएम ने दी जानकारी

1000898411
IMG_20230204_195747
जमुई (Jamui), 4 फरवरी : जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह (DM Avaneesh Kumar Singh) ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने , बाल विवाह पर अंकुश लगाने , प्रजनन दर में कमी लाने एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बना कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार राज्य क्षेत्र अंतर्गत राजकीय/ राजकीयकृत गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) उच्च माध्यमिक विद्यालय/ अनुदानित विद्यालयों/ (प्रोजेक्ट विद्यालय सहित) प्रस्वीकृत एवं संबद्धता प्राप्त विधालय / अनुदानित और राजकीय प्रस्वीकृत मदरसा संस्कृत से इंटर उत्तीर्ण होने पर अविवाहित कन्याओं को परीक्षा वर्ष 2021 में 10000 एवं परीक्षा वर्ष 2022 में 25000 आर्थिक सहायता के रूप में दिया जा रहा है। यह राशि सीधे लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जा रही है।

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित होने के लिए सभी पात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को एनआईसी द्वारा विकसित e-kalyan पोर्टल पर medhasoft.bih.nic.in के माध्यम से खोलकर अपना निबंधन करना होगा। छात्र से संबंधित सूचनाएं यथा पंजीयन संख्या , प्राप्तांक , जन्मतिथि (प्रवेशिका प्रमाण पत्र के अनुसार) , नाम , बैंक खाता संख्या , बैंक शाखा का नाम , आईएफएससी कोड , आधार संख्या , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी तथा अविवाहित होने की घोषणा अंकित करना होगा।

उन्होंने बताया कि कोई भी सूचना गलत अंकित किए जाने की स्थिति में निबंधन रद्द हो जाएगा तथा छात्रा को पुनः निबंधन कराने का अवसर प्राप्त होगा। NIC द्वारा रद्द किए जाने की सूचना लाभुकों को मैसेज के माध्यम से दिया जाएगा। साथ ही साथ छात्रा के बैंक खाता एवं आधार में छात्रा का नाम उसके पंजीयन अंक प्रमाण पत्र में अंकित नाम के अनुरूप होना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि छात्रा या उसके अभिभावक अपने यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होने के बाद इसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा नहीं करेंगे। इसके उपरांत पोर्टल पर लॉगिन कर अपने फार्म को पूरा करते हुए अंतिम रूप देना है जिसके पश्चात संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा सत्यापन जिला द्वारा कराया जाएगा।

डीएम ने सफल अभ्यर्थियों को संदेश देते हुए कहा कि सूचनाओं को अंकित किए जाने का कार्य निजी अथवा घरेलू मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से किया जाए तथा अपने से संबंधित अभिलेख किसी से साझा ना करें एवं आवेदन की प्रक्रिया अपने सामने पूर्ण करें।

उक्त के संदर्भ में किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए ईमेल आई डी mkuyinter2022@gmail.com का प्रयोग कर सकते हैं।

Post Top Ad -