Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर प्रखंड में जाति गणना को लेकर बीडीओ के नेतृत्व में प्रगणक एवं पर्यवेक्षक की हुई बैठक

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 5 जनवरी : राज्य सरकार के निर्देश पर आज प्रखंड मुख्यालय में चार्ज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में जातीय गणना प्रशिक्षण को लेकर गिद्धौर प्रखंड के सभी पंचायत के प्रगणक एवं पर्यवेक्षक की अति आवश्यक बैठक बुलाई गई।जिसमें जाती गणना को लेकर विस्तार पूर्वक बताया गया।

प्रशिक्षण देते हुए चार्ज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को बताया कि आगामी सात जनवरी से जाती गणना के प्रारंभिक चरण में मकान संख्या का गणना करना है।

आगे जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक गैर आवासीय भवन का नंबर नही करना है, गैर आवासीय में मंदिर,मस्जिद गुरुद्वारा, अस्पताल, विद्यालय आदि का नम्बरिंग नही करना है लेकिन नजरी नक्शा में इसको दर्शाना है।व्यवसायिक भवन का भी नम्बरिंग नही करना है।
जानकारी देते हुए बताये कि सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक किसी भी परिवार के द्वारा ली गई जानकारी को किसी दूसरे व्यक्ति या परिवार से शेयर नही करना है,इसे पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा।सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को एक गणना फॉर्मेट उपलब्ध कराते हुए बताया कि इसमें पहले भवन संख्या फिर मकान संख्या दर्शाना है और मकान पर भी इसी तरह मार्कर कलम से लिखना है।

प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर बच्चन कुमार ज्योति ने बताया घर घर जा कर शुद्ध शुद्ध इंट्री करके फॉर्मेट पर घर के बरिष्ठ सदस्य का हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य होगा।प्रशिक्षण में सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को जिला,प्रखंड, पंचायत एवं वार्ड का कोड उपलब्ध करवा दिया गया।

आज के प्रशिक्षण में चार्ज पदाधिकारी के रूप में बीसीओ मुकेश कुमार ,एवं रामगंगा पीओ(मनरेगा) ,सहायक चार्ज पदाधिकारी के रूप में सीओ रीता कुमारी,मास्टर ट्रेनर बच्चन कुमार ज्योति,अमरेश कुमार,सुशील रजक,राजबंश केशरी,राजेश पांडेय, जबकि दिलीप मंडल,राजीव वर्णवाल,प्रेमनाथ केशरी,कैलाशपति यादव,व्यास यादव, राकेश सिंह,प्रदीप चौधरी, विक्रम कुमार, विश्वजीत मेहता,गुलनार प्रवीण,अनिल रविदास, सीतेश कुमार सहित सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ