गिद्धौर में बेपटरी हुई कबीर अंत्येष्टि योजना! मुखिया ने 3 हजार की जगह थमाया केवल 500 रुपये - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 8 December 2022

गिद्धौर में बेपटरी हुई कबीर अंत्येष्टि योजना! मुखिया ने 3 हजार की जगह थमाया केवल 500 रुपये

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 दिसंबर : वैसे तो कबीर अन्त्येष्टि योजना के अंतर्गत मृतक के परिजनों को तत्काल तीन हजार रुपए देने का प्रावधान है। लेकिन रुपए के अभाव में यह योजना अनियमितता का शिकार हो गई है। ताजा मामला गिद्धौर प्रखंड अन्तर्गत कोल्हुआ पंचायत के खड़हुआ महादलित टोला का है जहां कबीर अंत्येष्टि की राशि के आस में बुधवार को एक गरीब महादलित वर्ग के बुजुर्ग का शव आठ घंटे तक अंतिम संस्कार को रखा रह गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़हुआ महादलित टोला निवासी 55 वर्षीय टुक्कन मांझी की मौत बुधवार की अहले सुबह हो गई। जिनके निधनोपरांत कबीर अंत्येष्टि के नाम पर पंचायत के मुखिया द्वारा महज 500 रुपये दिए गए। स्थानीय महादलितों के सहयोग से तकरीबन आठ घण्टे बाद टुक्कन मांझी के शव को कफ़न नसीब हो सकी, जिससे स्पष्ट होता है कि, स्थानीय जनप्रतिनिधि गरीब को लाभ दिलाने में रुचि नहीं ले रहे। 

इस संदर्भ में पूछे जाने पर गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया -
कागजी प्रक्रिया पुरा करने के बाद ही राशि भुगतान करने का प्रावधान है। फिलहाल कबीर अंत्येष्टि में एक साल से राशि का आवंटन नहीं है। राशि आने पर भुगतान किया जाएगा।

Post Top Ad