✍🏻 रिपोर्ट : विक्की कुमार
गिद्धौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत–गिद्धौर झाझा मुख्य मार्ग एन एच 333 केशोपुर हाई स्कूल के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार झाझा थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव निवासी रामधारी रविदास के पुत्र अर्जुन रविदास अपने मोटरसाइकिल से गिद्धौर की ओर आ रहे थे, तभी गिद्धौर की ओर से जा रहे एक अन्य मोटरसाइकिल ने उनके मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। जिसके बाद अन्य मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया। घटना में अर्जुन रविदास गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन–फानन में घायल व्यक्ति को स्थानीय समाजसेवी विनोद रविदास की मदद से इलाज हेतु गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं इस संदर्भ में चिकित्सक ने बताया कि दुर्घटना में अर्जुन रविदास का बाएं हाथ में गंभीर चोटें आई है। जिसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ