जमुई : डीएम ने की फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 12 नवंबर 2022

जमुई : डीएम ने की फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

जमुई (Jamui), 12 नवंबर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से संवाद स्थापित कर 01 जनवरी 2023 अहर्ता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुरीक्षण कार्यों की विंदुवार समीक्षा की। उन्होंने इस दरम्यान कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए।

  डीएम ने कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर तैयार फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 09 नवंबर को किया जा चुका है जो 08 दिसंबर तक प्रकाशित रहेगा। निर्धारित अवधि में मतदाता नाम जोड़ने , विलोपन करने , किसी प्रविष्टि में पाई गई अशुद्धियों को शुद्ध करने एवं नामित विधानसभा में नाम स्थानांतरण करने हेतु आवेदन दे सकते हैं। 

सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रत्येक बीएलओ के माध्यम से पूरे संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में कम से कम 30 महिला एवं 20 पुरुष का नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे साथ ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में 12 एवं 13 नवंबर को आयोजित विशेष कैंप दिवस में सभी बीएलओ अपने - अपने संबंधित बूथ पर रहकर नाम जोड़ने का कार्य निष्ठा के साथ करेंगे।

     उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोशी स्नातक शिक्षक निर्वाचन से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को अब तक प्राप्त आवेदन (प्रपत्र 19 में) का निष्पादन 15 नवंबर तक अनिवार्य रूप से किए जाने का निर्देश दिया।

    सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े और वांछित जानकारी हासिल की। सबों ने देय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किए जाने का संकल्प व्यक्त किया।

Post Top Ad -