Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : बालू उठाव से फसल हुआ नष्ट, ग्रामीणों ने की मुआवजा दिलाने की मांग

जमुई (Jamui), 12 नवंबर : जमुई थाना अंतर्गत खैरमा मौजा निवासियों ने मुख्यमंत्री समेत कई उच्च पदस्थ अधिकारियों को तकनीकी माध्यम से आवेदन भेजकर बालू उठाव कंपनी मेसर्स जय शिवशक्ति इंटरप्राइजेज से विधि सम्मत मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।

      ग्रामीण वीरेंद्र सिंह , सत्येंद्र कुमार सिंह और राजू सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि मेसर्स जय शिवशक्ति इंटरप्राइजेज हमलोगों की खतियानी जमीन पर बलपूर्वक सड़क निर्माण कर बालू का उठाव कर रहा है। उक्त लोगों ने खासरा नंबर 237 , 239 , 251 , 241 , 242 , 243 और 249 की चर्चा करते हुए कहा कि सम्बंधित कंपनी इस जमीन पर सड़क का निर्माण कर बालू का उठाव कर रहा है। 

सड़क निर्माण और वाहनों के आवागमन से जहां फसल नष्ट हो गया है वहीं खेतों में बड़े - बड़े गढ्ढे बन गए हैं। जमीन मालिकों ने बड़े नुकसान होने की बात कही है। सभी भूस्वामियों ने मुख्यमंत्री समेत उच्च अधिकारियों से विधि सम्मत मुआवजा दिलाने की मांग की है ताकि खेत के नुकसान की भरपाई हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ