Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : डुंडो ग्राम पहुंची साईकिल यात्रा एक विचार मंच, किया पौधरोपण

जमुई (Jamui), 29 नवंबर : बीते रविवार को साईकिल यात्रा एक विचार मंच ने अपने 360 वीं यात्रा के क्रम में जमुई प्रखण्ड परिसर से निकल कर चौडीहा पंचायत  के डुंडो ग्राम तक की यात्रा तय की।  यहाँ ग्रामीण राम नरेश सिंह  के निजी भूमि पर फल के दर्जनों पोधो का रोपण किया।

छोटे बच्चों के द्वारा पौधा रोपण कर ग्रामीणों को जागरूक करने का यह अभियान जारी रखते हुए विचार मंच के सदस्य आकाश कुमार ठाकुर ने कहा -
अपने जीवन में निस्वार्थ भाव से पौधा रोपण  करना चाहिए, मात्र एक पौधा ही लगाए। लेकिन उसकी  परवरिश में कोई भी कमी न छोड़े, आज से और अभी से समझे वृक्षारोपण क्यों महत्वपूर्ण हैं, इसके पीछे कई कारण हैं। मुख्य कारणों में से एक कारण यह है कि वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है। प्रण लें कि आप एक पेड़ अपने जीवन में जरूर लगाएंगे। 
 
इस यात्रा में मंच के सदस्य आकाश कुमार ठाकुर हरेराम कुमार सिंह, शेषनाथ राय, अजीत कुमार, संजय कुमार, ग्रामीण अंकुश कुमार, शिवम कुमार, प्रियांशू कुमार, विकास कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, गोविंद कुमार, छोटू कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ