जमुई, माधोपुर और सोनो विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के चिन्हित गांवों में बिजली चोरी करते 16 लोग पकड़ाए - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 24 नवंबर 2022

जमुई, माधोपुर और सोनो विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के चिन्हित गांवों में बिजली चोरी करते 16 लोग पकड़ाए



जमुई (Jamui), 24 नवंबर : बिजली विभाग द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी को रोकने के लिए सघन अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में गठित छापामारी दल गुप्त सूचना के आधार पर जमुई ग्रामीण , जमुई शहरी , माधोपुर और सोनो विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के तहत चिंहित गांवों में मुहिम चलाकर कुल 16 लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा। 


दल ने सभी दोषियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। सभी नागरिक नियमानुसार बिजली का उपभोग करने के लिए संकल्पित हैं। 


    कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गठित टीम ने जिले के जमुई ग्रामीण विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत लखनपुर गांव वासी विदेशी यादव , सज्जन साव , मकेश्वर रावत , ढंढ गांव निवासी गणेश प्रसाद सिंह , मड़वा निवासी बालेश्वर पासवान , मो. शमशीर आलम , रामचंद्र यादव , मो. शाकिर तथा पप्पू चौधरी एवं मनियड्डा गांव निवासी यमुना यादव को बिजली चोरी करते पकड़ा। 


विभाग ने इन सबों पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए क्रमशः 8882 , 7755 , 14944 , 10558 , 28771 , 9629 , 7820 , 7978 , 4166 तथा 15699  रुपया जुर्माना लगाया। साथ ही इन जनों पर सुसंगत धारा के तहत नामित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के सख्त रवैये से उक्त गांवों समेत आस - पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।


     श्री कुमार ने आगे कहा कि जमुई शहरी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की छापामारी टीम ने इसी सिलसिले में चेकिंग अभियान चलाकर भछियार मोहल्ला निवासी ताहिर अंसारी , मो. जमाल और बेगन रविदास को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा और इन लोगों पर क्रमशः 55303 , 52444 तथा 143712 रुपये जुर्माना लगाया है। साथ ही इन सबों पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 


           उन्होंने इसी संदर्भ में माधोपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की चर्चा करते हुए कहा कि यहां टीम ने जगाडीह गांव में मंटू यादव को बिजली ऊर्जा चोरी करते पकड़ा इन पर 45572 रुपया जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाने में  विधि सम्मत कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है। 


      श्री कुमार ने सोनो विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के तहत केशो फरका गांव में गठित टीम के द्वारा छापामारी किए जाने की बात - बताते हुए कहा कि यहां राजेंद्र पंडित और उमेश पंडित बिजली चोरी की जद में आए हैं। इन दोनों पर क्रमशः 18034 और 126193 रुपया जुर्माना लगाया है। साथ ही सम्बंधित थाने में कानूनी कार्यवाही के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


    कार्यपालक अभियंता ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग कटिबद्ध है। उन्होंने विद्युत ऊर्जा चोरों को बेनकाब कर उनपर कानून सम्मत कार्रवाई किए जाने को अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि इस मामले में वे " जीरो टॉलरेंस " की नीति पर कायम हैं।


श्री कुमार ने जमुई जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वैध कनेक्शन लेकर विद्युत उर्जा का उपभोग करें और स्वयं के साथ राज्य को गौरवांवित होने का अवसर दें। उन्होंने विद्युत चोरी के खात्मे तक अभियान के जारी रहने का ऐलान किया।

Post Top Ad -