Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : लोन देने के नाम पर जीविका दीदियों की ओर से दिये गए पैसे का गबन, कार्रवाई की मांग

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 17 अक्टूबर
◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट
जमुई जिलान्तर्गत खैरा प्रखंड के कागेश्वर पंचायत के कोड़वा डीह गांव में लोन देने के नाम पर जीविका सीएम और उसके पति द्वारा जीविका दीदियों का पैसा गबन करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर एक दर्जन जीविका दीदियों ने सोमवार को खैरा थाना पहुंचकर मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
आवेदन में कागेश्वर पंचायत के कोड़वा डीह गांव निवासी शेमफुल देवी ने बताया कि मेरे भवानी जीविका ग्रुप में 12 महिलाएं है। जिनका ग्रुप में रुपया जमा करते थे। इसी दौरान जीविका सीएम विक्की राम एवं उनकी पत्नी शोभा देवी ने रुपया जमा करने के नाम पर एक लाख का गबन कर लिया। जिससे हम सभी जीविका सदस्यों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
लिखित आवेदन में बताया गया है कि जब हम सभी मिलकर पैसा मांगने जाते हैं तो वहां से भगा दिया जाता है। खैरा थाना में जीविका दीदीयों ने अपने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ