Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : 18 लोगों को अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल करते पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज

जमुई (Jamui), 15 अक्टूबर : बिजली विभाग द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी पर लगाम लगाने के लिए गठित छापामारी दस्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर अलीगंज, सिकंदरा और गिद्धौर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत चिंहित गांवों में अभियान चलाया और इस दरम्यान कुल 18 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा।

दल ने सभी दोषी के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। सभी सम्बंधित जन सतर्क और सचेत नजर आने लगे हैं।

कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की गठित टीम ने जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत कोदवरिया गांव निवासी चुनकेश्वर यादव और उमेश यादव , हिलसा गांव निवासी उमेश यादव और महेश यादव तथा इस्लामनगर गांव निवासी सत्येंद्र यादव , चांदो यादव और भरत यादव को बिजली चोरी करते पकड़ा।

उक्त लोगों पर क्रमशः 33282 , 18073 , 13438 , 5833 , 21619 , 28405 तथा 26194 रुपया जुर्माना लगाया और इन सभी लोगों पर सुसंगत धारा के तहत नामित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के सख्त रवैये से उक्त गांव समेत आस - पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।

श्री कुमार ने आगे कहा कि सिकंदरा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की टीम ने इसी कड़ी में चेकिंग अभियान चलाकर रघुनाथपुर गांव निवासी विवेक कुमार , भरत यादव , किशोर कुणाल , मुकेश यादव , उचित मंडल और गिरधारी यादव को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा और इन लोगों पर क्रमशः 21163 , 19530 , 29297 , 7116 , 16085 तथा 10335 रुपये जुर्माना लगाया साथ ही सम्बंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कार्यपालक अभियंता ने गिद्धौर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की चर्चा करते हुए कहा कि यहां छापामारी दस्ता ने सघन अभियान चलाकर थड़घटिया गांव निवासी इंद्रदेव यादव, टीको यादव, हरिनंदन यादव, अशोक यादव और जयप्रकाश यादव को विद्युत ऊर्जा चोरी करते रंगे हाथ दबोचा। इन सभी लोगों पर क्रमशः 29456, 19689, 25400, 20423 और 20026 रुपया जुर्माना ठोंका और प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कार्यपालक अभियंता ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि बिजली चोरी पर लगाम लगाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने छापामारी अभियान जारी रहने का ऐलान करते हुए कहा कि इसके संतोषजनक परिणाम सामने आ रहे हैं। श्री कुमार ने बिजली चोरी को अक्षम्य अपराध करार देते हुए कहा कि इससे जहां विद्युत विभाग को भारी क्षति होती है वहीं सम्बंधित नागरिक भी समाज के समक्ष अपमानित महसूस करते हैं।

उन्होंने जिलावासियों से वैध कनेक्शन लेकर बिजली का उपभोग करने की अपील करते हुए कहा कि प्रतिष्ठित बिजली उपभोक्ता बनने के लिए वैध तरीके से विद्युत का उपभोग करें और सम्मानजनक जीवन जिएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ