* रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम
मंगलवार को महानवमी के अवसर पर गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में बलि प्रदान की जाएगी। इसे लेकर शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा पुख्ता तैयारियां कि गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए समिति के कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार केशरी ने बताया कि बलिदान सुबह 8:36 बजे से शुरू होगा। पहले सरकारी बलि दी जाएगी। इसके बाद श्रद्धालुओं के मन्नत की बलि दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि बलिदान के लिए सुबह के 6 बजे से रसीद कटना शुरू होगा। रसीद गिद्धौर के पंचमन्दिर के बगल के सामुदायिक भवन में काटा जाएगा। जिसके बाद मंदिर में रसीद के क्रमांक से बलि प्रदान किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ