■ रिपोर्ट : बिक्की कुमार
प्रत्येक वर्ष गिद्धौर में बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले अश्विन महीने के दुर्गा पूजा एवं शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर गिद्धौर पुलिस पूरी तरह चौकस नजर आ रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर गिद्धौर पुलिस द्वारा गिद्धौर बाजार स्थित लार्ड मिंटो टावर के समीप गुरुवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को आते-जाते क्रम में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया।
वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी गई कि दुर्गा पूजा के कारण बाजार की सड़कों पर काफी भीड़ है इसलिए चालक अपने वाहनों को यहां-वहां वाहन खड़ा न करें। इस नियम का पालन अगर नहीं करेंगे तो आपकी गाड़ी को थाने ले जाया जाएगा।
साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी और हमेशा हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने की सलाह दी गयी। इस मौके पर एसआई हरेराम पासवान के साथ पुलिस के सैप जवान मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ