गिद्धौर : आम आदमी पार्टी की सांगठनिक मजबूती व सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

गिद्धौर : आम आदमी पार्टी की सांगठनिक मजबूती व सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 1 सितंबर : जमुई जिले में आम आदमी पार्टी को सांगठनिक मजबूती प्रदान करने व सदस्यता अभियान को तीव्र गति से चलाए जाने को लेकर गिद्धौर में कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। 
इस बैठक की अध्यक्षता आप के जमुई जिला प्रभारी राजकुमार ने की। इसमें मुख्य रूप से पार्टी के जमुई विधानसभा प्रभारी बांके बिहारी मौजूद रहे।  मौजूद प्रखंड के सभी पंचायत प्रभारियों को पार्टी को बूथ स्तर पर ले जाने का निर्देश दिया गया। 

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जमुई जिला प्रभारी राजकुमार ने कहा कि देश में बढ़ रहे बेरोजगारी और अराजकता को जड़ से खत्म करने के लिए युवाओं को मुख्यधारा में जुड़ना आवश्यक है ।

बैठक में आम आदमी पार्टी के गिद्धौऱ प्रखंड प्रभारी सौरभ कुमार सुमन, खैरा प्रखंड प्रभारी पिंटू कुमार, अंगद सिंह, शिवकुमार, उज्जवल राज, मनीष कुमार राज, अमन केशरी, सोमू झा, ओमकार यादव समेत दर्जनों युवा मौजूद थे।

Post Top Ad -