खैरा : गंगटी बिशनपुर निवासी प्रियांशु का बीपीआरओ पद पर हुआ चयन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 6 अगस्त 2022

खैरा : गंगटी बिशनपुर निवासी प्रियांशु का बीपीआरओ पद पर हुआ चयन

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 6 अगस्त
◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट
प्रखंड (Block) क्षेत्र के चुआं (Chuan) पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले गंगटी बिशनपुर (Gangti Bishanpur) गांव निवासी प्रियांशु कुमार (Priyanshu Kumar) का चयन बीपीआरओ (BPRO) पद पर किया गया है. जिसके बाद उनके परिजन सहित पूरे ग्रामीणों में खुशी की लहर है.

बताते चलें कि प्रियांशु कुमार के पिता रविंद्र पासवान (Ravindra Paswan)शिक्षक (Teacher) हैं और उनकी मां रंजू कुमारी (Ranju Kumaru) झाझा में महिला पर्यवेक्षिका के पद पर तैनात थी.

66वीं बीपीएससी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इन्होंने सफलता हासिल की थी. जिसके बाद इनका चयन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर किया गया है. प्रियांशु के चयन किये जाने के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों में हर्ष है और उन्होंने प्रियांशु को शुभकामनाएं दी हैं.

Post Top Ad -