जमुई/पटना (Jamui/Patna), 10 अगस्त : जमुई जिले के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार ज्योतींद्र मिश्र की पत्नी मीनलज्योति मिश्र का करीब 70 वर्ष की आयु में बुधवार की अहले सुबह तकरीबन 4 बजे हृदयाघात से निधन हो गया। वो लंबे समय से हृदय एवं किडनी की बीमारी से ग्रस्त रहने के कारण अस्वस्थ चल रही थीं।
इस बाबत पूछे जाने पर श्री मिश्र ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार पटना के दीघा घाट पर संपन्न होगा। वहीं इस सूचना के बाद से उनके स्वजनों, परिजनों एवं क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके पटना स्थित आवास पर सुबह से ही सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी हुई है।
बता दें कि ज्योतींद्र मिश्र मूल रूप से जमुई जिलान्तर्गत खैरा प्रखंड के मांगोबन्दर गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में पटना में निवास कर रहे हैं। इस सूचना के बाद मांगोबन्दर से भी उनके स्वजन पटना पहुंचे हैं।