Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : मौरा के किसान के बेटे ज्वाला प्रसाद ने लहराया परचम, बने दरोगा


मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 18 जुलाई : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग बिहार द्वारा आयोजित पुलिस एसआई सार्जेंट पद की परीक्षा का परिणाम बीते दिनों आ गया है। इसमें गिद्धौर प्रखंड के मौरा गांव निवासी किसान के बेटे ने सफलता हासिल की है। 

गिद्धौर प्रखंड के मौरा गांव निवासी महादेव रावत के पुत्र ज्वाला प्रसाद ने बीपीएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सार्जेंट (दारोगा) के पद पर चयनित होकर काबिलियत का लोहा मनवाया है।
अपनी सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए ज्वाला ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। गरीब परिवार से तलुक्कात रखने वाले ज्वाला प्रसाद ने बेहद कम व सीमित साधन संसाधन में इस उपलब्धि को पाया।

बता दें कि बीपीएसएससी द्वारा लिए गए फिजिकल अवेल्युएशन टेस्ट (पीईटी) के कसौटी पर ज्वाला प्रसाद को खरा पाया गया था। इधर, गरीबी के रौशनी में स्वयं के भविष्य को उज्ज्वल करने वाले ज्वाला प्रसाद, वैसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं, जो कामयाबी के लिए सुविधाओं का रोना रोते हैं। वहीं, ज्वाला प्रसाद के इस कामयाबी पर क्षेत्रवासियों ने भी हर्ष जाहिर किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ