खैरा : विद्युत चोरी मामले में पाँच पर प्राथमिकी दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 26 जुलाई 2022

खैरा : विद्युत चोरी मामले में पाँच पर प्राथमिकी दर्ज

खैरा/जमुई(Khaira/Jamui), 26 जुलाई 
* प्रह्लाद कि रिपोर्ट 
विद्युत विभाग (Electric Department) खैरा (Khaira) के कनीय अभियंता (Junior Engineer) दीपक कुमार (Dipak Kumar) के द्वारा खैरा प्रखंड (Khaira Block) के  झुंडों (Jhundo) पंचायत के  जितुआडीह गांव में पाँच लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी कर के उपयोग करने के विरुद्ध खैरा थाना में  प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

बिजली विभाग के द्वारा छापेमारी में जितुआडीह गाँव के अजय कुमार, पिता भरोसे मंडल। इनके पास कोई कागजात नहीं था। इनके द्वारा विभाग का 29697 रुपये का  राजस्व क्षति हुई है। जितेंद्र कुमार, पिता सुरेश मंडल पर भी बिजली विभाग ने  ऊर्जा चोरी का आरोप लगाकर 43518 रुपए की क्षति का आरोप लगाया है। 

विनोद कुमार पिता स्वर्गीय सहदेव मंडल पर भी विद्युत चोरी का आरोप लगाया गया है। इनके कारण 15669 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। धर्मेंद्र कुमार, पिता बिशुन देव मंडल पर भी इसी प्रकार का आरोप लगाया गया है इनके कारण 38149 का राजस्व क्षति हुई है। 

विजय कुमार भारती, पिता नागेश्वर मंडल पर 31461 रुपये राजस्व क्षति का आरोप है। इन लोगों का लाइन काट कर इनके विरुद्ध बिजली चोरी करने को लेकर खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Post Top Ad -