
शनिवार को झाझा स्थित अपना विनोदयन विद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें झाझा के शिक्षकों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय जुड़पनिया, झाझा के शिक्षक विनोद कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक जताया और 2 मिनट का मौन रखा।
मौके पर मौजूद शिक्षकों ने विनोद कुमार वर्मा की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया गया।
इस दौरान उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा की। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया।
इस शोक सभा में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार रंजन, प्रखंड कोषाध्यक्ष मासूम अंसारी, प्रखंड सचिव आर्यन वर्णवाल, शिक्षक नेता पंकज कुमार, सुबोध कुमार, धनराज यादव, ओंकार यादव, सरोज कुमार, अशोक अनिल, रामानंद कुमार, जुली कुमारी, नंदकिशोर यादव, शिवम कुमार, संतोष कुमार प्रभात, प्रेम चंद्रवंशी, राजीव रंजन, बीरेंद्र ठाकुर सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.