◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट
गरही थाना क्षेत्र के हरखार पंचायत के रोपाबेल एवं प्रतापपुर गाँव से गरही थाना के थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर रोपाबेल गांव के नरेश राय एवं अमित साहू और प्रतापपुर गांव के बेचन रविदास को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गांव में कुछ युवकों के द्वारा अवैध रूप से शराब का कारोबार चलाया जा रहा है। जिसके बाद थानाध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस द्वारा उक्त गांव में छापेमारी की गई।
इस दौरान पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे। जिसके बाद उन्हें खदेड़ कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 25 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के ऊपर उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ