अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), प्रखंड क्षेत्र के अवगीला चौरासा, कोदवरिया, पुरसंडा पंचायतों में मंगलवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कृषि विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुर्य प्रकाश निराला ने किसानों पीएम सिंचाई योजना के तहत कृषि विभाग के द्वारा चलाये जा रहे वैज्ञानिक तरीके खेती करने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
उन्होने बताया कि किसान वैज्ञानिक तरीके से कम पानी में भी अधिक पैदा की उपज कर सकते है।
श्री निराला ने बताया कि पीएम सिंचाई योजना के तहत टपक सिंचाई पद्धति और मिनी स्प्रिंकलर पद्धति पर सरकार किसानों को 90% अनुदान दे रही है।अगर समूह बनाकर किसान लेते हैं तो सरकार किसानों वोरिग एवं पम्प हाऊस की सुविधा मुफ्त दिया जा रहा है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने कृषकों को कम पानी में खेती करने के लिए जानकारी देते हुए पानी बचत करने के लोगों को प्रेरित किया गया।
मौके पर प्रखंड उधान पदाधिकारी सुर्य प्रकाश निराला, समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद, पंचायत समिति सदस्य अनिल यादव, सिंघेश्वर महतो, रामचंद्र महतो, विजय यादव, गोरेलाल यादव, मनोज यादव, बिन्देश्वरी महतो, परमेश्वर यादव, सुरेश यादव, सविता देवी, सुलेखा देवी, अवधेश यादव, मकेश्वर यादव, शंभुशरण यादव के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग व किसान मौजूद थे।