सत्य, अहिंसा और शान्ति के प्रवर्तक थे महात्मा बुद्ध : शशिशेखर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 16 May 2022

सत्य, अहिंसा और शान्ति के प्रवर्तक थे महात्मा बुद्ध : शशिशेखर

अलीगंज/जमुई, 16 मई 2022 :
रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह 
अलीगंज (Aliganj) प्रखंड के युवा शक्ति कार्यालय में सोमवार को भगवान बुद्ध (Lord Buddha) की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। अवतरण दिवस पर लोगों ने भगवान बुद्ध (Buddha) को किया नमन किया। 

समाज सेवी अधिवक्ता शशि शेखर सिंह मुन्ना (Shashi Shekhar Singh Munna) ने कहा कि सत्य अहिंसा और शान्ति के प्रवर्तक थे महात्मा बुद्ध (Mahatma Buddha)। उन्होनें सत्य, अहिंसा के पावन मंच से संपूर्ण विश्व को अनु प्रमाणित करने वाले बौद्ध धर्म के संस्थापक एवं समता मुलक समाज को आम जनमानस में आत्म सात कराने का प्ररेणा स्रोत भी थे। 

महेश सिंह राणा (Mahesh Singh Rana) ने कहा कि महात्मा बुद्ध मानवता के सच्चे और सार्थक मार्ग को प्रशस्त करने का संदेश वाहक थे।

किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ने कहा कि बुद्ध युग पुरुष युगानधर महामानव के अवतार थे। ।मौके पर डा दिनेश कुमार, चंद्रशेखर आजाद, परमेश्वर यादव, महेन्द्र यादव, नगीना चंद्र वंशी, अशोक कुमार, प्रो आनंद लाल पाठक, रविजी  के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post Top Ad