◆ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुन्दरम
नीतीश सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के तहत गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में नामांकन स्तर बढ़ाने और ट्रेनिंग की स्थिति को लेकर गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने निरीक्षण कर जायजा लिया।
बीडीओ ने कुशल युवा केन्द्र के सेंटर कोऑर्डिनेटर चुनचुन यादव को दिशा-निर्देश देते हुए नामांकन की संख्या बढ़ाने को कहा।
बीडीओ ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत एक बैच में 120 प्रशिक्षुओं के नामांकन का टारगेट पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए हरसंभव मदद हमारे तरफ से भी किया जाएगा। बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों को भी युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाते हुए कुशल युवा कार्यक्रम कोर्स में युवाओं को शामिल करने का आग्रह किया जाएगा।
इस मौके पर एलएफ पंकज कुमार एवं मोबीलाइज़र अभिलाष कुमार सहित प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।