अलीगंज बाजार से मैजिक ऑटो की चोरी, थाना में शिकायत दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 16 मार्च 2022

अलीगंज बाजार से मैजिक ऑटो की चोरी, थाना में शिकायत दर्ज

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 16 मार्च :
◆ चन्द्रशेखर सिंह की रिपोर्ट :
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार से बीते सोमवार की रात घर के समीप खड़ी मैजिक ऑटो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार मानपुर गांव निवासी नंदलाल साव ने प्रतिदिन की तरह सोमवार को अलीगंज बाजार स्थित अपने आवास के सामने मैकसिमो महिंद्रा मैजिक (नंबर : बीआर 27बी 0483) वाहन खड़ा कर दिया था। जब सुबह जगा तो देखा कि मैजिक ऑटो वहां नहीं है। दुकान के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों द्वारा की गई सारी करतूत कैद हो गई है।

पीड़ित नंदलाल साव ने बताया कि मैं किराये पर वाहन चलाकर परिवार का भरन-पोषण किया करता था। जिसपर भी चोरों की नजर लग गई। उन्होने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

बता दें कि इन दिनों अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में चोर गिरोह काफी सक्रिय है। लगातार टु व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर वाहनों को अपना शिकार बना रहा है। जिससे बाईक चालक के साथ-साथ घर के बाहर वाहन लगाने वाले लोगों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ। रूक-रुक चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि चोरों पर पुलिस की पैनी नजर है। जल्द ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा।

Post Top Ad -