ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : साइकिल सवार को चार पहिया वाहन ने मारा धक्का, जख्मी

 


खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 7 मार्च | प्रह्लाद: खैरा थाना क्षेत्र के कैंडीह गांव के रामखेलावन सिंह के पुत्र संदीप सिंह अपने घर से साइकिल से खैरा बाजार आ रहे थे कि बल्लोपुर करर्बला के समीप खैरा की ओर से तेज गति से आ रही चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार को ठोकर मार कर भाग गया।


 ठोकर लगने से साइकिल सवार सड़क पर जा गिरा और जख्मी हो गया। किसी ने परिजनों को सूचना दिया और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया। जहां बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया।


ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर  गाड़ी इतनी तेज चलती है कि रोज-रोज किसी ना किसी की दुर्घटना होती रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ