यूपी : सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो... नारों के बीच निकला मतदाता जन जागरूकता रैली - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

यूपी : सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो... नारों के बीच निकला मतदाता जन जागरूकता रैली

वाराणसी (Varanasi), 22 फरवरी : मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्त्तव्य भी है. हम जाति, वर्ग, धर्म, सम्प्रदाय, रोटी, धोती तथा बोटी से ऊपर उठकर मतदान करें. यह हमारा दायित्व है. उक्त बातें अंतर्राष्ट्रीय एथलीट, स्वीप तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाराणसी की ब्रांड एम्बेसडर नीलू मिश्रा ने मॉडल प्राथमिक विद्यालय दांदूपुर हरहुआ में स्वीप के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता रैली एवं जन चौपाल में बतौर विशिष्ठ अतिथि कही.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने विगत आम चुनाव में जनपद के कम मतदान वाले बूथों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम कर प्रत्येक शिक्षक जिनकी चुनाव में ड्यूटी नहीं है, उन्हें अपने पास-पड़ोस के कम से कम 50 लोगों को जागरूक कर मतदान के दिन पोलिंग बूथ तक ले जाने का आह्वान किया.
सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापिका व सचिव सरस्वती शिल्पी सिंह का कहना था. अपने राष्ट्र हित देशहित तथा अपने सशक्त समाज के लिए मतदान करे खासकर महिलाएं आगे आए और अपने सशक्तिकरण को मतदान के माध्यम से प्रत्यक्ष करे. अपने आस-पड़ोस को भी मतदान कराने का संकल्प कराए तभी एक पहल नए समाज के निर्माण की संभव हो पाएगा.

कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. श्रीमती मिश्रा ने शिक्षिकाओं द्वारा तैयार वर्किंग ईवीएम मॉडल मतदान का डेमो दिया व उपस्थित जनसमुदाय को मतदाता शपथ दिलाई.

विद्यालय की बैंड पार्टी व अभिभावकों, ग्रामीणों द्वारा निकाले गए मतदाता जागरूकता रैली में बच्चों तथा महिलाओं द्वारा लगाए जा रहे नारे स्लोगन लिखी तख्तियां बरबस लोंगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे.
रैली विद्यालय परिसर से निकलकर यादव बस्ती, कावेरी रेस्टोरेंट, ठाकुरान बस्ती, हरिजन बस्ती,मौर्या बस्ती होते हुए बिद्यालय पहुंचकर चौपाल में तब्दील हो गयी.

जिसमें वर्किंग ईवीएम वोटिंग मशीन, सेल्फी पॉइंट लोंगो के बीच विशेष कौतुहल का विषय रहा.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वैदेही सिंह, बेच कुमार सिंह, प्रमुख उद्यमी अनूप कुमार सिंह बब्बू, दया शंकर उपाध्याय, जय शंकर सिंह, राघवेंद्र सिंह, अमिय रत्न पाठक, डॉ. राजेश्वर सिंह, अजय सिंह, चंद्रशेखर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं अभिभावक उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन वर्ष 2019 के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने किया.

Post Top Ad