बिहार दारोगा प्रारम्भिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 47,900 छात्र सफल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 3 February 2022

बिहार दारोगा प्रारम्भिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 47,900 छात्र सफल

 


पटना (Patna), 2 फरवरी : बिहार दारोगा 2213 प्रारम्भिक परीक्षा जो दो पालियों में 26 दिसंबर 2021 को आयोजित किया गया था । जिसमें आयोग के तरफ से 47,900 छात्रों ने सफलता अर्जित की जिसका कटऑफ़ आयोग के द्वारा General (Male) - 123.0 (Female) - 96.8, EWS (Male) - 114.2 (Female) - 81.6, BC (Male) - 116.4 (Female) - 84.2, EBC (Male) - 113.2 (Female) - 70.2, SC (Male) - 101.0 (Female) – 60.0, ST (Male) - 110.8 (Female) - 76.8 जारी किया गया। 


The Officer’s Academy पटना के लगभग 4000 से ज्यादा छात्रों ने प्रारम्भिक परीक्षा में सफलता अर्जित की।


संस्था के निदेशक श्री शशि शरण ने बताया की परीक्षा का कटऑफ़ इतना अनुमानित था और इसके साथ ही शिक्षक रत्नेश मिश्रा सर, राकेश केशरी सर, अनिषेक सर ने बताया की छात्रों को अभी से ही मेंस की तैयारी में जुट जाना चाहिए।


मुख्य परीक्षा में निश्चित सफलता के लिए प्रतिदिन एक 100 प्रश्नों का सेट हल करना चाहिए और हो रही गलतियों को अगली बार न दोहराने के लिए मेहनत करनी चाहिए । छात्रों को विशेषकर विज्ञान, इतिहास, गणित और अर्थव्यवस्था पर विशेष ध्यान रखना चाहिए ।

Post Top Ad