Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : संस्कृत महाविद्यालय टीकाकरण केंद्र में किशोर-किशोरियों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 जनवरी | सुशान्त साईं सुन्दरम : जमुई के गिद्धौर में 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर-किशोरियों में कोरोना से बचाव के टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. टीकाकरण केंद्रों पर बड़ी संख्या में 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर-किशोरी टीका लगवाने पहुंच रहे हैं.

शनिवार, 8 जनवरी को गिद्धौर स्थित संस्कृत महाविद्यालय के उत्तरी भाग में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया.

एएनएम राखी रजक ने शिक्षक दिलीप कुमार एवं बूथ संख्या 125 के बीएलओ मो. तौसीफ अहमद की मौजूदगी में कुल 30 किशोर-किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया. इनमें 7 बालक एवं 23 बालिकाएं शामिल हैं.

उक्त टीकाकरण केंद्र पर मौजूद वेरिफायर श्रेया भारती ने बताया कि गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में वयस्क और बुजुर्ग लोगों के मुकाबले 18 वर्ष से कम उम्र वर्ग के किशोर-किशोरियों में वैक्सीनेशन को लेकर ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है.

वहीं आशा कार्यकर्ता ललिता कुमारी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आमजनों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ