Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा : 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को लगाया गया कोरोना से बचाव का टीका, बीएलओ बोले - दिख रहा उत्साह


धमना/झाझा (Dhamna/Jhajha), 11 जनवरी : झाझा प्रखंड अंतर्गत धमना स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। जिसमें कुल 30 किशोर-किशोरियों को टीका लगाया गया। यह जानकारी बीएलओ किशोरी रजक ने दी।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर के बीच 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कोवैक्सिन का टीका बूथ संख्या 159 उत्क्रमित मध्य विद्यालय धमना टीकाकरण केंद्र में दिया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण (Covid Vaccination) में बुजुर्गों और वयस्कों से अधिक उत्साह 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों में देखा जा रहा है।
सोमवार को एएनएम कुमारी रेखा ने डेटा ऑपरेटर शिव शंकर सिंह के देखरेख में कुल 30 किशोर-किशोरियों को कोरोना से बचाव का टीका (Corona Vaccine) लगाया। जिसमें 11 किशोर और 19 किशोरियां शामिल हैं।

इस मौके पर सुरेंद्र पंडित, हीरा साव सहित अन्य ग्रामीण व लाभार्थी मौजूद थे।
[इनपुट : अभिलाष कुमार]

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ