गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 जनवरी : पारिवारिक विवाद में गोतिया द्वारा जानलेवा हमला और मार-पीट करने का मामला संज्ञान में आया है। मिली जानकारी अनुसार गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत निवासी जयप्रकाश केशरी के पुत्र सुबोध केशरी एवं उनकी पत्नी नीतू देवी पर उनके गोतिया ने जानलेवा हमला कर सर फोड़ दिया।
इस संदर्भ में सुबोध केशरी ने गिद्धौर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि जब वे घर के अपने हिस्से में पानी निकासी का पाइप लगवा रहे थे तभी मेरे गोतिया पप्पू केशरी, उनकी पत्नी पप्पू केशरी एवं उनके पुत्र सूरज केशरी व पीयूष केशरी गाली-गलौच करते हुए मुझे और मेरी पत्नी नीतू देवी के साथ मारपीट करने लगे।
सुबोध केशरी के मुताबिक मारपीट करते हुए मेरे सर के बाएं हिस्से में जोरदार तरीके से मारा गया। पप्पू केशरी के बेटे सूरज केशरी और पीयूष केशरी ने टांगी लेकर चला दिया और पत्थर से वार किया जिससे मेरा सर फट गया। घटना शाम 4:30 बजे की है। मारपीट करने से जब रोका गया तो गाली-गलौज करते हुए पप्पू केशरी ने कहा कि 'जहां जाना है जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ पाएगा।'
सुबोध ने बताया कि पप्पू केशरी की पत्नी राखी देवी ने मेरी पत्नी नीतू देवी को दांत काट लिया और सूरज केशरी ने गंदी गालियां देते हुए बाल से खींचकर पटक दिया। गिद्धौर थाना में आवेदन देते हुए सुबोध केशरी ने लिखा है कि थानाध्यक्ष इस मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही करें।
वहीं घटना के बाद पड़ोसियों द्वारा पीड़ितों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर फटे सर पर चार टांके लगाए गए और इसके बाद आगे के इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Social Plugin