Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : श्री कृष्ण सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

 





चकाई/जमुई (Chakai/Jamui), 20 जनवरी : बिहार सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री व चकाई विधानसभा से निर्दलीय विधायक विधायक सुमित कुमार सिंह ने गुरुवार को चकाई में श्रीकृष्ण सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। 


इस मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि चकाई की जनता से किए गए वादे को पूरा करते हुए कई स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल जब जर्जर अस्पताल भवन को देखा। उसी दौरान निर्णय लिया था कि नए साल की शुरुआत में ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कराऊंगा। इस भवन का निर्माण तब किया गया गया था जब मेरे पिता नरेंद्र सिंह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री थे और अब नए भवन बनवाने का सौभाग्य मुझे मिला है।



मंत्री ने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त अस्पताल भवन के बन जाने से चकाई के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। कोरोना के कारण विकास कार्य प्रभावित हुआ है, इसके बावजूद एक साल में 40 से अधिक पुल का कार्यारंभ किया गया है। कुछ पुलों का उद्घाटन भी जल्द किया जाएगा। विधान परिषद चुनाव पर कहा कि कुछ लोग एमएलसी बनने का ख्वाब देख रहे हैं।



इस मौके पर सिविल सर्जन डा. अजय कुमार भारती, बीडीओ दुर्गा शंकर, सीओ राकेश रंजन, डा. उमेश प्रसाद, चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, जिला पार्षद गोविद चौधरी, रंजीत कुमार राय, अमित कुमार तिवारी, दिलीप उपाध्याय, मंटू उपाध्याय, शालिग्राम पांडेय, अनिल सिंह, काशी झा, प्रह्लाद रावत, मिथिलेश राय, कारू राय, पलटू उपाध्याय, जानकी दास, छोटू चौधरी, सुदीप चौधरी, राजेश वर्णवाल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ