गिद्धौर : कोल्हुआ एवं मौरा पंचायत के प्रतिनिधियों को पद, गोपनीयता व नशा मुक्ति की दिलाई गई शपथ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 2 जनवरी 2022

गिद्धौर : कोल्हुआ एवं मौरा पंचायत के प्रतिनिधियों को पद, गोपनीयता व नशा मुक्ति की दिलाई गई शपथ

 

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 1 जनवरी | संजीवन कुमार सिंह : प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल किए गए नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अपराजिता सुमन के देखरेख में विधिवत संपन्न कराया गया।

शपथ ग्रहण के अंतिम दिन निर्धारित समय पर कोल्हुआ एवं मौरा पंचायत से नव निर्वाचित मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य तथा पंच को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर कोल्हुआ पंचायत से मुखिया रूबी देवी,निर्वाचित उप मुखिया पम्मी कुमारी वहीं निर्विरोध रूप से निर्वाचित उप सरपंच के रूप में विक्की कुमारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। वहीं सरपंच पद पर मौसम कुमारी को पद गोपनीयता व नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी।

इधर मौरा पंचायत के मुखिया धनराज कुमार यादव ने पद एवं गोपनीयता एवं नशा मुक्ति की शपथ ली, वहीं उप मुखिया पद के लिए चुनाव कराया गया आरती कुमारी 08 मतों से निर्वाचित घोषित की गयी। जिसकी घोषणा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की।

वहीं इसके उपरांत मुखिया धनराज कुमार यादव द्वारा आरती कुमारी को पद गोपनियता नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी। वहीं सरपंच पद पर अवधेश सिंह को पद गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इन्होंने लगातार तीसरी बार सरपंच की शपथ ली। 

इधर उप सरपंच पद पर निर्विरोध हलीम अंसारी को पद एवं गोपनीयता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी। इधर संबंधित दोनों पंचायतों के वार्ड प्रतिनिधियों ने बारी बारी से अपने पद गोपनीयता एवं नशा मुक्ति की प्रखंड पदाधिकारी के समक्ष शपथ ली।

Post Top Ad -