Breaking News

6/recent/ticker-posts

बरहट : 7 फरवरी से होगी मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत, माइक्रो प्लान तैयार करने का दिया गया निर्देश

बरहट/जमुई (Barahat/Jamui), 24 जनवरी : दो वर्ष से कम के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए आगामी सात फरवरी से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है।
इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने रविवार को पीएचसी बरहट में बैठक की। बैठक में  मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित एएनएम व स्वास्थ्यकर्मियों को माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रिपोर्टिंग फॉर्मेट के बारे में भी जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि दो वर्ष से नीचे के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण इस अभियान के तहत कराया जाएगा। इसके लिए आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से प्रत्येक घरों का सर्वे कर लिस्ट तैयार कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान का प्रथम चक्र सात फरवरी, दूसरा चक्र सात मार्च को तथा तीसरा चक्र चार अप्रैल को प्रारंभ किया जाएगा।

मौके पर अनुश्रवण मूल्यांकन सहायक प्रमोद कुमार, डब्ल्यूएचओ के मनोरंजन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद, एनएम शोभा कुमारी, नीलम सिन्हा, पुतुल कुमारी, विभा कुमारी, मुन्नी कुमारी, शिल्पा रानी, नीलम कुमारी, कंचन कुमारी, बबिता सिंहा, अल्पना कुमारी, निभा कुमारी, अर्चना कुमारी, रोशनमाला, प्रमिला कुमारी, सविता कुमारी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ