ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : लॉर्ड मिंटो टावर चौक पर बरसात का पानी जमा होने से आवागमन में परेशानी, शासन-प्रशासन उदासीन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 दिसंबर : पतसंडा पंचायत क्षेत्र के गिद्धौर बाजार स्थित लॉर्ड मिंटो टावर चौक के निकट एनएच - 333 पर वर्षों से जल जमाव की समस्या गंभीर हो गयी है। एनएच पर बरसात का पानी जमा होने के कारण वाहन चालकों के साथ ही स्थानीय लोगों और दुकानदारों को भी आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जलजमाव की समस्या दूर करने के प्रति अधिकारी उदासीन बने हैं। शहर के मेन रोड एनएच 333 पर वाहनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है।

बारिश के दिनों में एनएच 333 पर भारी जलजमाव की समस्या होने पर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार जलनिकासी हेतु समुचित व्यवस्था करने की मांग भी की गई। लेकिन जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल सकी। जबकि प्रत्येक दिन किसी न किसी बड़े पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों का इस रोड से आना- जाना लगा रहता है।

गिद्धौर बाजार का हृदय स्थल कहे जाने वाले लॉर्ड मिंटो टावर चौक के पास बरसात का पानी मुख्य एनएच पर फैला रहता है। लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण सड़क पर जल जमाव की गंभीर समस्या बनी हुई है। इसके बावजूद समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ