Gidhaur/न्यूज़ डेस्क (ए. के. झा) :- गिद्धौर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के पतसंडा शाखा के कर्मी ग्राहक जागरूकता सप्ताह के तहत बुधवार को मौरा गांव पहुंचे।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पल्लव चन्द्र झा व अन्य कर्मी भी शामिल हुए। इस दौरान बैंक कर्मियों द्वारा स्थानीय खाताधारकों को भ्रष्टाचार उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। शाखा प्रबंधक ने बैंक फ्रउड सम्बन्धित जनाकारी भी ग्राहकों के साथ साझा करते हुए इससे सचेत रहने की बात कही। वहीं समाज के सभी वर्ग के लोगों से इमानदारी एवं सत्य निष्ठा के साथ बैंकिंग कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई। मौके पर बैंक कर्मियों द्वारा बैंकिंग से जुड़े कई योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर शाखा प्रबंधक पल्लव चन्द्र झा, रिकवरी एजेन्ट सोनू कुमार मिश्र, स्थानीय युवा समाजसेवी अजीत कुमार झा के अलावे दर्जनों ग्रामीण व खाताधारक मौजूद रहे।
#Gidhaur, #Banking, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ