Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सेवा गांव में वकांग्री केंद्र का हुआ शुभारम्भ, ग्रामीणों के बैंकिंग कार्य होंगे सुलभ



Gidhaur/गिद्धौर [अभिषेक कुमार झा] :-   गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के ऊपर सेवा हाई स्कूल के सामने बैंक ऑफ इंडिया शाखा गिद्धौर (BOI Giddhaur) द्वारा मिनी ब्रांच के रूप में वक्रंगी केंद्र का शुभारंभ किया गया है। केन्द्र का शुभारंभ गिद्धौर बैंक ऑफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक नरेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया । केन्द्र के संचालक नीरज कुमार ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के इस CSP में किसी भी बैंक से पैसे की जमा-निकासी, प्रधानमंत्री जन-धन खाता, पीएम जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे ।

केन्द्र का उद्घाटन कर रहे बैंक ऑफ इंडिया गिद्धौर के शाखा प्रबंधक नरेन्द्र कुमार ने बताया कि, सेवा गांव बहुत ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है। मूलभूत सुविधा के आभाव में बैंकिंग कार्य के लिए 7 किलोमीटर पर अवस्थित मुख्यालय की दूरी तय करनी पड़ती थी । क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों की संख्या भी अधिक है । खाताधारकों के सुविधाओं व जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वकांग्री ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। इससे न सिर्फ ग्रामीणों की परेशानियां कम होंगी बल्कि, अन्य बैंकिंग सम्बन्धित कार्य भी सुलभ हो सकेंगे । 

मौके पर गिद्धौर बैंक ऑफ इण्डिया के मैनेजर नरेन्द्र कुमार, वकांग्री संचालक नीरज कुमार, कर्मी संजय कुमार, भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के जिला सचिव कुन्दन कुमार रावत, वकांग्री केन्द्र मैनेजर शरीफ यादव, फिनो बैंक ऑफिसर मैनेजर विक्रम सिंह, केनरा बैंक मैनेजर गौतम कुमार के अलावे विनोद पाण्डेय, मिंटू पाण्डेय, मनीष पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, कृष्णा चंद्र पांडेय, नीतीश पाण्डेय, नीरज पाण्डेय आदि मौजूद रहे।


#Gidhaur, #Banking, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ