खैरा : यक्ष्मा मरीज को ग्रामीण चिकित्सक ने लगाया इंजेक्शन, हो गई मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 27 सितंबर 2021

खैरा : यक्ष्मा मरीज को ग्रामीण चिकित्सक ने लगाया इंजेक्शन, हो गई मौत



Khaira /खैरा (प्रहलाद कुमार) :- हड़खार पंचायत के रजला गांव में रविवार को एक ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा इंजेक्शन देने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान फागु मुर्मू के 50 वर्षीय पुत्र कृष्णा मुर्मू के रूप में किया गया है।  मृतक कृष्णा मुर्मू जैन धर्मशाला में माली का काम करता था। बताया जाता है कि रविवार को किसी शिकायत के बाद उसे एक ग्रामीण चिकित्सक ने इजेक्शन दिया था, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह यक्ष्मा से पीड़ित था। रविवार लगभग 1:30 बजे वह सुई लेने के लिए रजला सिरसिया नवीन प्राथमिक विद्यालय पहुंचा , जहां ग्रामीण चिकित्सक उमेश सिंह ने सेरट्रेलिन सुई दिया। जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक जोर से बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई।
  घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  ग्रामीण चिकित्सक उमेश सिंह को एवं एवं उनके दो सहयोगी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है।  यह भी बता दें कि मौके से जो इंजेक्शन बरामद किया गया है वह डिप्रेशन में इस्तेमाल किया जाता है।  ऐसे में कई सारे सवाल है कि आखिर एक यक्ष्मा पीड़ित को डिप्रेशन की सुई क्यों लगाई गई । आखिर उसे किस तरह की शिकायत थी, जिसके बाद उसे इंजेक्शन लगाया गया । कुछ ग्रामीणों का तो यह भी कहना है कि वैक्सीन बताकर उसे इंजेक्शन लगाया गया था. ऐसे में पुलिस के लिए यह सब भी गहन छानबीन का विषय है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। 

Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -