युवाओं एवं महिला मतदाताओं के बीच अंजू कुमारी की लोकप्रियता चरम पर है. विशेषकर ऐसे युवा वर्ग जो इस चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर हैं वे अंजू कुमारी के स्वच्छ छवि, निर्विवाद एवं लोकप्रियता को पसंद कर रहे हैं. इसका ही परिणाम है कि वे लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. मतदाताओं के आपसी चर्चाओं में बाकि के प्रत्याशियों के बीच जब ईमानदार और लोक कल्याण की भावना वाले प्रत्याशी की चर्चा उठती है तो उसमें सबसे बेहतरीन विकल्प के रूप में अंजू कुमारी का ही नाम सबसे पहले आता है.
अंजू कुमारी लंबे समय से जनहित को लेकर सक्रीय रही हैं. शिक्षित, युवा व लोकप्रियता में उनका सानी नहीं है. वे प्रतिदिन लोगों के बीच जा रही हैं एवं उनके समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दे रही हैं. बता दें कि अंजू कुमारी जमुई जिला परिषद क्षेत्र संख्या 3 गिद्धौर से प्रत्याशी हैं. उनका चुनाव चिन्ह चक्की छाप है. जिसपर बटन दबाने के लिए वे सबसे आग्रह कर रही हैं. उनके साथ महिलाओं की टीम क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट अपील करने में लगी हुई हैं.
Breaking: Gidhaur में दुर्गा पूजा का मेला लगेगा या नहीं? जानिए इस वीडियो में >> क्लिक करें
बता दें कि जिला परिषद उम्मीदवार अंजू कुमारी का चुनाव चिन्ह चक्की छाप ईवीएम में पहले नंबर पर है. इसका भी उन्हें लाभ मिलेगा.