गिद्धौर : सेवा गांव में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 की दी गई जानकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 4 सितंबर 2021

गिद्धौर : सेवा गांव में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 की दी गई जानकारी

 

गिद्धौर / Gidhaur.com :- गिद्धौर प्रखंड के निचली सेवा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को परिवार विकास चाइल्डलाइन के द्वारा प्रखंड समन्वयक जीवलाल यादव के देखरेख में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के किशोर किशोरियों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर किशोर किशोरियों को संबोधित करते हुए प्रखंड समन्वयक जीवलाल यादव ने बताया कि यदि किसी बच्चों पर अत्याचार हो या कोई प्रताड़ित करता हो, गांव टोले में किसी भी किशोरी की शादी 18 वर्षों से पहले होती हो तो उसकी जानकारी तुरंत 1098 पर कॉल करके प्रशासन को दें ताकि बाल विवाह रूक सके। इसके साथ ही 1098 जानकारी हर एक दूसरे को दें ताकि बाल काल में होने वाली परेशानी से बचाया जा सके ।

इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक जीवलाल यादव, निशा कुमारी, प्रेमलता कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, खुशबू कुमारी, मुस्कान कुमारी, नेहा कुमारी, करीना कुमारी, सुलेखा कुमारी के अलावे दर्जनों छात्राएं मौजूद रहे।


Input : डब्लू पण्डित

Post Top Ad -