गिद्धौर PHC में एक दिवसीय शिविर आयोजित, किशोर-किशोरी के सामाजिक भेदभाव व इजेंडर की दी जानकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

गिद्धौर PHC में एक दिवसीय शिविर आयोजित, किशोर-किशोरी के सामाजिक भेदभाव व इजेंडर की दी जानकारी

 


GIDHAUR/News Desk (अभिषेक कुमार झा) :- राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जेंडर युवा सामाजिक समावेश विषय पर गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अज़ीमा निशात ने दीप प्रज्वलित कर की। 

शिविर के दौरान आईडीएफ से अर्चना कुमारी ने प्रखंड भर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को लिंग भेदभाव व महिला हिंसा के साथ-साथ किशोर-किशोरी के सामाजिक भेदभाव सहित कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकरियां प्रदान की। बतौर प्रशिक्षक अर्चना कुमारी ने बताया कि सामाजिक भेदभाव के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच वास्तविक लोगों तक नहीं हो पाती है। प्रशिक्षण शिविर में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत बताई गई। 

इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियदर्शनी कुमारी, बीसीएम निधि कुमार, एसटीएस मनोज ठाकुर, के अलावे दर्जनीन आशा कार्यकता व एएनएम मौजूद रहे।



Post Top Ad -